अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रजके की फसल के किनारे गांजा के पौधे लगा रखे थे पारोली थाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर पौधो को जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार यहां एक शख्स ने बेखौफ होकर अपने खेत में गांजे के करीब 18 पौधे लगा रखे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो पाया कि आरोपी ने रजके की फसल के साथ अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे हैं। पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल पुत्र देवीलाल धाकड़, उम्र 60 वर्ष निवासी बुती ने रजका की फसल के साथ मादक पदार्थ गांजा के करीब 18 पौधे फसल लगा रखे थे। पौधों का वजन करीब 2 किलो 200 ग्राम बताया इसी दौरान थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अपने खेत में रजका की फसल के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगाने के मामले में गिरफ्तार किया है। वही एनडीपीएस मामले के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू की । संबंधित मामले की जांच काछोला थाना प्रभारी को दी ।
यह थे टीम में शामिल
पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा, एएसआई गोपाल सिंह, दीवान रामबाबू आदि पुलिस कर्मी टीम में शामिल थे।