जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजस्थान सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 396 आर ए एस अधिकारियों के तबादले किए है। सहायक भू प्रबंध आयुक्त (जयपुर) रजनी मीणा को जहाजपुर एसडीएम लगाया गया। इससे पूर्व रजनी मीणा टोंक जिले के उनियारा में उपखंड अधिकारी पद पर सेवाएं दे चुकी है। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में उपखंड अधिकारी लगाया गया है। उपखंड कार्यालय में एसडीएम पद आने वाली रजनी मीणा तीसरी महिला अधिकारी होंगी इससे पुर्व में वंदना खोरवाल ओर अनिता धरतवाल एसडीएम पद पर सेवाएं दे चुकी है।