जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा विधानसभा अध्यक्ष की द्वारा नियुक्ति की गई।
स्मार्ट हलचल| वैर राजस्थान ब्राह्मण महासंघ भरतपुर जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज मोहनलाल शर्मा एडवोकेट द्वारा जिला कार्यकारिणी की सहमति से ब्राह्मण समाज का विस्तार करते हुए कार्य की प्रशंसा करते हुए पुनः शशिकांत शर्मा निवासी दाऊजी के मंदिर के सामने वैर को राजस्थान ब्राह्मण समाज के विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पुन नियुक्त किया गया है। बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज में एकता आईं। और ब्राह्मण समाज में हो रही कुरीतियां दूर हुई ।शशिकांत शर्मा काफी समय से ब्राह्मण समाज में सेवा का कार्य कर रहे हैं उनकी ब्राह्मण समाज के प्रति एक निष्ठा मान ब्राह्मण समाज सेवी होने पर ब्राह्मण समाज का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।इस समय वर्तमान भरतपुर जिले में कम निष्ठा से पत्रकार सबसे आगे भी रहे हैं। हमेशा आगे बढ़ते रहते है ।समाज के सभी भाइयों ने पदाधिकारी ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी ।और गांव रायपुर से भरत सिंह फौजी ,कैलाश गुर्जर, हुकम सिंह , (कल्ला)दान सिंह,आदेश सिंह , द्वारा साफा माला पहनाकर कर स्वागत किया ,एवं सभी को मिठाई वितरित की गई। जानकारी में बताया गया की जिला अध्यक्ष मोहल्ला शर्मा के तत्वाधान में नियुक्ति दी गई जिन्होंने पहले समाज के लिए कार्य किया जो बहुत ही सहनीय थे ।इस समय उनका कार्य समाज के प्रति बहुत अच्छा रहा है।


