Homeराजस्थानब्लैकआउट :-बाड़मेर -जैसलमेर में सख्त निर्देश, जरूरत पड़ी तो गांव खाली करने...

ब्लैकआउट :-बाड़मेर -जैसलमेर में सख्त निर्देश, जरूरत पड़ी तो गांव खाली करने को तैयार रहें ,बीएसएफ और भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड पर

Rajasthan BSF and Indian Air Force on alert mode

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी और बाड़मेर जिलों में हाई अलर्ट है। स्कूल-कॉलेज बंद, रात में ब्लैकआउट लागू, और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। स्थानीय लोग एकजुट और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं।

जोधपुर में सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि सभी कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश आठ मई से अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 4 बजे तक जोधपुर में ब्लैकआउट रहा। इस दौरान पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी और पुलिस की टीमें गश्त पर रहीं।

बाड़मेर -जैसलमेर में सख्त निर्देश, जरूरत पड़ी तो गांव खाली करने को तैयार रहें

बाड़मेर में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी के आदेश के अनुसार किसी भी लाइट के जलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. BSF और पुलिस के अनुसार सीमावर्ती गांवों को तैयार रहने को कहा गया है. गांवों में आवाजाही प्रतिबंधित है और चौकीदारी व्यवस्था लागू करने को कहा गया है. जैसलमेर में भी कंप्लीट ब्लैकआउट रहेगा और नागरिकों को खिड़कियां ढककर लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. सायरन बजने की स्थिति में लोगों को घरों के सुरक्षित हिस्से में जाने की सलाह दी गई है.

फलोदी-श्रीगंगानगर में बाजार बंद, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

फलोदी में एसपी पूजा अवाना ने नागरिकों से आग्रह किया कि 9 बजे से पहले सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और घरों की लाइट बंद कर दी जाएं. श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे से बाजार बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अलार्मिंग सायरन बजने पर तत्काल ब्लैकआउट निर्देशों का पालन करें. जोधपुर स्थापना दिवस (12 मई) का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए बसों और जनरेटर की पूर्व तैयारी के निर्देश दिए हैं.

बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं। जयपुर एयरपोर्ट से भी कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से 10 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES