Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक...

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगो को लेकर विधायक आक्या को सौंपा ज्ञापन

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के बेनर तले जिला शाखा चित्तौड़गढ़ केे कर्मचारियो द्वारा अपनी विभिन्न लंबित मांगो के निस्तारण हेतु रविवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को उनके कार्यालय में ज्ञापन सोपा।संघर्ष समिति के जिला शाखा चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सोंपे ज्ञापन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अपनी विभिन्न मांगो के निस्तारण हेतु लम्बे समय से संघर्षरत है। इन लंबित मांगो में प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यरत कार्मिको का जिला कैडर बनाते हुए नियोक्ता निर्धारण किया जाये। प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैंको में ऋण पर्यवेक्षको के पद कई वर्षो से रिक्त है, इन पदो पर समिति व्यवस्थापको से ही शत-प्रतिशत नियुक्ति की जावें तथा आयु सीमा की बाध्यता समाप्त कर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। दिनांक 10 सितम्बर 2017 से पहले प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियो के नियुक्त कार्मिको के नियमितीकरण के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2022 को एक आदेश जारी कर प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी, लेकिन अल्प समय के कारण कई जिलो के अधिकांश कार्मिक नियमितिकरण प्रक्रिया से वंचित रह गए, इसलिए एक बार पुनः नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू की जाकर समस्त कार्मिको का नियमितीकरण किया जाए। राजस्थान में जिला केंद्रीय सहकारी बैंको में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदो में से व्यवस्थापको के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे के वर्तमान नियमो में संशोधन किये जाने सहित विभिन्न मांगे शामिल है।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति सदस्यो को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उनकी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व मांगों के निराकरण हेतु मौके पर ही मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह, इंद्र सिंह, बनवारी राव, काशीराम तेली, गणेश शर्मा, कालसिंह, नारायण सिंह, गोवर्धन गुर्जर व धनराज सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES