स्मार्ट हलचल देवली/शिक्षक सोहन बरवड़ ने बताया कि विभागीय आदेश अनुसार विद्यालय में समस्त स्टाफ और बच्चो ने राजस्थानी पोशाक पहनाकर विभिन प्रकार के लोक नृत्य का और राजस्थानी संस्कृति के कला का प्रदर्शन किया साथ ही नो बैग डे पर शिक्षकों के सहयोग से बच्चो के द्वारा विभीन प्रकार के चित्र,मांडने और चार्ट का प्रदर्शन किया गया।बच्चो के द्वारा स्थानीय संस्कृति के गीत गाए सस्था प्रधान मेहरूनीसा मंसूरी ने जिन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कला में विजेता रहे उन्हे पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर शाला स्टाफ धनराज पाराशर,सोहन बरवड़ , खुशबू शर्मा,पारस गुर्जर,मनोज कुमार और एसएमसी सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।