राखी बाँधी है मिलने तो आना ही था—दिया कुमारी
स्मार्ट हलचल/महवा। पूर्व विधायक डॉ.ओमप्रकाश हुडला के बीमार होने की सूचना मिलते ही राजस्थान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी राजकुमारी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची जिनके साथ सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपरिडेन्ट डॉ.सुशील भाटी एवं अतिरिक्त सुपरिडेन्ट प्रदीप शर्मा मेडिकल आईसीयू यूनिट 7 पहुंचे जहाँ पर ओमप्रकाश हुडला कि दिया कुमारी ने कुशलक्षेम पूछी जबाब में डॉ. हुडला ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया तो प्रति उत्तर में दिया कुमारी ने हुडला को जबाब दिया की आखिर राखी बाँधी है मिलने तो आना ही था।
दिया कुमारी ने हुडला को भाई का दर्जा दिया। पूर्व महवा विधायक डॉ. ओमप्रकाश हुडला पिछ्ले 7 दिनों से उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू यूनिट मे भर्ती रहे है। जहाँ पर प्रोफेसर डॉ.पी.डी.मीणा की गहन चिकित्सा यूनिट में उनका उपचार चल रहा है डॉ.ओमप्रकाश हुडला की ब्लड शुगर बढने के कारण नींद की साइकिल प्रोपर नहीं हो रही थी।
जिसके सन्दर्भ मे सवाई मानसिंह अस्पताल के लेब मे सभी प्रकार की जाँचे ब्लड एवं यूरिन की कराई गयी जहाँ पर HBA1C एवं ब्लूरोबिन की मात्रा बनी हुई पाई गई ब्लूरोबिन की बढ़ी मात्रा पीलिया की ओर दर्शाती है परन्तु अभी एक बार और जाँच कराना आवश्यक है। ब्लड शुगर की बढ़ी हुई मात्रा के कारण डॉ. हुडला की नीद की गडबडा गई थी। जिसके लिए डॉ.पी.डी.मीणा एव डॉ. बलराम शर्मा (यूनिट हेड) का संयुक्त रूप से इलाज चल रहा है साथ ही डॉ.ओम प्रकाश हुडला के हाथ में दो गाँठे थी जिनको आज डॉ.उमेश कुमार मीणा सहायक प्रोफेसर सवाई मानसिंह अस्पताल ने ट्रोमा सेन्टर के ऑपरेशन थियेटर में आपरेट कर निकाल दिया।
गौरतलब है कि डॉ.ओम प्रकाश हुडला का 2014 मे एक कार एक्सीडेट हुआ था जिस दौरान हाथ मे काँच का टुकडा अन्दर चला गया था जिसने गाँठ का रूप ले लिया था एवं दूसरी गाँठ कन्धे के नीचे वाह से निकाली गई है दोनो गाँठो का सैम्पल वाय एफसी रिपोर्ट के लिए उच्च स्तरीय लेब मे भिजवा दिया गया है।
उनकी रिपोर्ट आने के बाद गाँठो से सम्बन्धित उपचार किया जाऐगा।।