बानसूर । स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति सभागार में महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में राज्य सरकार की महिला और बाल कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए केक काटने का आयोजन किया गया और उनके अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टडी टेबल का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी अमर सिंह चौधरी,एसीबीईओं राजेंद्र कुमार मीणा,महिला अधिकारिता विभाग की सुमन यादव, नेहा,उर्मिला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।