उदयपुर 18 दिसंबर|स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) उदयपुर के संयोजन में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन आगामी 21 दिसंबर को राबाउमावि रेजिडेंसी उदयपुर मे होगा।रेसला उदयपुर के जिलाध्यक्ष एवं सम्मेलन के संयोजक गिरीश कुमार चौबीसा के अनुसार सम्मेलन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है।यद्यपि उदयपुर को इस आयोजन की मेजबानी का निर्णय इसी सप्ताह किया गया है फिर भी सम्मेलन के सफल आयोजन की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहेगी।
चौबीसा ने बताया कि रेसला की ओर से पहली बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है इसको लेकर जिला कार्यकारिणी में उत्साह देखा जा रहा है।इस सम्मेलन में प्रदेश भर के 41 जिलों से प्राध्यापक भाग लेंगे। इस संबंध में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा तथा प्रदेश महामंत्री डॉ अशोक जाट द्वारा दूरभाष पर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद जी कटारिया होंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनजाति कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत,शहर विधायक तारा चंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तथा शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीशचंद्र गुप्ता को आमंत्रित किया गया है।
जिला महामंत्री एवं सह संयोजक ऋषिकेश गामोट के अनुसार सम्मेलन में व्याख्याता संवर्ग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा के साथ मांग पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
गुरुवार को आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष वीर भद्र सिंह बारहठ,संभाग उपाध्यक्ष ललित आमेटा, सभाध्यक्ष अम्बा सिंह राजपुत,जिला महिला मंत्री श्रीमती रुपाली चौहान, संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद भूखिया,कोषाध्यक्ष दिनेश डांगी, मीडिया प्रभारी प्रेम औदिच्यआदि ने अपने विचार रखे।


