Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन ने दिया ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग...

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन ने दिया ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग उठाई

बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन के प्रदेश व्यापी अभियान के तहत आज जिले के समस्त उपखंडों से सैकड़ों तकनीकी कर्मचारियों ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।तकनीकी कर्मचारि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। वहां से कर्मचारियों रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर सौंपा। ज्ञापन देने के बाद कर्मचारी चित्तौड़ रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां एकदिवसीय धरना लगाया गया ।धरना स्थल पर कर्मचारियों अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुख्यमांग 2400 ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से लागू करने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, मोटरसाइकिल अलाउंस, विद्युत भत्ता एवं धुलाई भत्ता दिया जाना है। संगठन

राजस्थान विद्यत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन
के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम में हुई वार्ता में अधिकांश मांगों पर सहमति के बावजूद अभी तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र ही मांगों पर आदेश जारी नहीं किए गएतो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

इस दौरान संभाग अध्यक्ष हनुमान मेरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामावतार नागर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मीणा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापत, हरिमोहन गोचर, मोइनुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष रणजीत सैनी, केशोरायपाटन से राजेश शर्मा, लाखेरी से ओमप्रकाश मीणा, इंदरगढ़ से भागचंद मीणा, करवर से रामसे गुर्जर, नैनवा से हरिओम शर्मा, शाहिदसहित के शवरायपाटन, तालेड़ा, इंद्रगढ़, हिंडोली, कापरेन, नैनवां आदि से सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES