जयपुर (स्मार्ट हलचल) जयपुर में बहुत सी संस्थाएं काम कर रही हैं लेकिन श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान का अंदाज ही कुछ निराला है। इसलिए एसआर प्रोडक्शन के द्वारा राजस्थान गौरव रत्न 2024 का अवार्ड श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक हनुमान सहाय कटारिया को होटल सफारी, गोपालपुरा बाईपास जयपुर में प्रदान किया गया। जिसकी सांगानेर के क्षेत्र वासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की । संस्था गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किताबें, बस्ता, ■ पेन, पेंसिल एवं शिक्षक को लगाकर सहयोग करना, गरीब निर्धन लोगों के लिए सर्दी में गर्म कपड़े वितरण करना, गर्मी में निर्धन गरीब परिवारों में कूलर, पंखे वितरण करना, प्याऊ लगाना, बरसात में टीन, तिरपाल वितरण करना, सर्व समाज के गरीब बच्चे बच्चियों का सामुहिक सम्मेलन में कम खर्चे में शादी करवाना, जिन बच्चे बच्चियों के मां-बाप नहीं है, उनकी शादी निशुल्क करना। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं बाल विवाह रोकने में, दहेज प्रथा समाप्त करने में सरकार की मदद करना, तलाकशुदा महिलाओं को आत्मनिर्भर करना आदि ऐसे कार्य हैं। जिनको संस्था के द्वारा अंजाम दिए जाते हैं। इसीलिए ही गरीबों का मसीहा कहलाता हैं। निर्धन गरीब बेसहारा की दुआओं से संस्था का नाम पूरे राजस्थान में रोशन हो रहा है।