नीरज मीणा
मंडावर। (दौसा) स्मार्ट हलचल/मंडावर उपखंड की ग्राम पंचायत बनावड़ में सीआरपीएफ के शहीद जवान समय सिंह गुर्जर की पुण्यतिथि पर परिवार जनों के द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं महुआ विधायक राजेंद्र मीणा ने शहीद की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था जहां गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम के मंडावर पहुंचने पर महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने जोरदार स्वागत किया वहीं आमजन द्वारा भी स्वागत सम्मान किया गया जिसके बाद मुख्य बाजार होते हुए बनावड पहुंचे जहां जगह जगह स्वागत सम्मान किया।वहीं शहीद समय सिंह गुर्जर ने सेना के अदम्य साहस,वीरता, शौर्य व बलिदान को नमन करते हुए शहीद की वीरांगना का सम्मान करते हुए। शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।













