खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब लिया आनंद
उदयपुर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर स्नेह मिलन एवं पिकनिक कार्यक्रम जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में बडबडेश्वर महादेव रखा गया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा, योगेश उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश गंगवाल व हेमंत आमेटा एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत किये जिससे लोगों को थिरकने को मजबूत कर दिया। सुनीता शर्मा, निर्मला सोलंकी,वरमाला चित्तौड़ा, दिनेश सिसोदिया ,पंकज जैन व चंद्रकांता तलेसरा ने भजनों की ऐसी सरिता बहाई की वातावरण भक्ति मय हो गया और भक्ति संगीत पर महिला एवं पुरुष नाचने में मग्न हो गये। मनोरंजन के लिए कई खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजित की गई जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चम्मच रेस में कई राउंड करवाएंगे, जिसमें प्रथम कोयल व्यास व सुनीता शर्मा, द्वितीय निरमा डागी एवं नर्सिंग अधीक्षक ग्रुप में चम्मच रेस में प्रथम शारदा गरासिया व द्वितीय जगदीश पूर्बिया रहे। युवा ग्रुप में लक्ष्मी नारायण चौहान प्रथम व हरीश चौबीसा द्वितीय व तृतीय अजय सेन रहे। । कुर्सी रेस में बिंदु चित्तौड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरे भरे वातावरण के अपने-अपने ग्रुप के साथ कई फोटो सेशन आयोजित किया गया। वहीं कई लोग अरावली के पहाड़ियों के बीच प्रकृति की गोद में सेल्फी लेने में मग्न थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी, ओमप्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया,हरिलता गंधर्व व हसीना आहरी थी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार, प्रदेश सचिव लाल चंद ऐचरा थे। अतिथि पूर्व नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पूर्बिया, चुन्नीलाल नागदा,सुरजमल सालवी, ओमप्रकाश गंगवाल, धर्मेन्द्र कुमावत थे। राजेश चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौहान, हेमंत आमेटा द्वितीय ने कार्यक्रम की बागडोर सम्भाल रखी थी। कार्यक्रम में नारायण सिंह राठौड़, विश्वेश्वर त्रिवेदी, पंकज जैन, लक्ष्मी लाल सालवी, जितेंद्र भटनागर, जितेंद्र लोहार, हेमंत आमेटा तृतीय, राजूराम, विष्णु दर्जी, रमेश पंजाबी, हुकुमचंद गर्ग, राजेन्द्र जोशी,दिपक मेघवाल, अरुण डूंगरवाल, गोपाल भावसार, लक्ष्मी लाल सालवी,मुस्तन सर बोहरा,जितेश वैष्णव,भोम सिंह, हंसराज मीणा, जितेंद्र सेलावत,करण सिंह, सुर्य प्रकाश चौहान,प्रिया सेन, चेतना आमलिया, शारदा माली,नीतू, मोहनलाल सालवी,भीम सिंह, अर्चना भाटी, ओमप्रकाश खंडेलवाल सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।