दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा ने शशि कुमारी राजकीय चिकित्सालय, सावर में पदस्थ वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत कर नर्सिंग आंदोलन को नई धार दे दी है।
इस मनोनयन से प्रदेशभर के नर्सिंग कार्मिकों में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई है। सोलंकी को जमीनी स्तर का मजबूत नेता माना जाता है, जो नर्सिंग संवर्ग की आवाज को सड़क से सदन तक बुलंद करने की क्षमता रखते हैं।
मनोनयन के बाद सोलंकी ने साफ शब्दों में कहा कि नर्सिंग कार्मिकों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं होगा। लंबित मांगों को लेकर अब संघर्ष तेज होगा और संगठन को हर स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
नर्सिंग समुदाय ने इस फैसले को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में मील का पत्थर बताया है और उम्मीद जताई है कि सोलंकी के नेतृत्व में नर्सेज के हक़ की लड़ाई और धारदार होगी।


