सूरौठ। स्मार्ट हलचल/राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत करौली जिला अध्यक्ष बलवान गुर्जर ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज की सहमति से बनाई गई है। कार्यकारिणी में अभिषेक शर्मा सीएससी शेरपुर को जिला उपाध्यक्ष, चंद्रपाल गुर्जर एस डी एच टोडाभीम को जिला महामंत्री, प्रशांत शर्मा पी एच सी खेडलियान का पूरा को मीडिया प्रभारी, बालकेश गुर्जर पीएचसी बोल को जिला महासचिव, तेज सिंह तंवर पीएचसी बोल को सलाहकार, भुवनेश कुमार शर्मा सी एच सी झारेड़ा को ब्लॉक अध्यक्ष हिंडौन सिटी, राकेश मीणा पी एच सी गढ़मोरा को ब्लॉक अध्यक्ष गुढ़ाचंद्रजी, भगवान सिंह मीणा एस डी एच मंडरायल को ब्लॉक अध्यक्ष मंडरायल, मनोज कुमार मीणा एस डी एच टोडाभीम को ब्लॉक अध्यक्ष टोडाभीम, वीरेंद्र गुर्जर सी एच सी श्री महावीर जी को ब्लॉक अध्यक्ष श्री महावीर जी, मुकेश कुमार बेरवा डी एच करौली को ब्लॉक अध्यक्ष करौली, खेमराज मीणा सी एच सी सपोटरा को ब्लॉक अध्यक्ष सपोटरा, अभिषेक शर्मा सी एच सी कटकड़ को जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह गुर्जर डी एच हिंडौन सिटी को जिला मंत्री, राकेश कुमार प्रजापत सी एच सी मुड़िया को जिला सचिव बनाया गया है।