Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजस्थान पटवार संघ जिला बूंदी के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम कहार पटवारी...

राजस्थान पटवार संघ जिला बूंदी के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम कहार पटवारी एक वोट से निर्वाचित हुए

(नरेन्द्र मेहरा )

स्मार्ट हलचल|घनश्याम कहार पटवारी निर्वाचित होने के बाद पटवार संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारियों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे और उनके हितों की रक्षा के वह सदैव तैयार रहेंगे और सबको साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया है पटवार संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर पटवार संघ के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तथा घनश्याम कहार पटवारी के बूंदी जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कहार समाज में भी खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालो का तांता लगा रहा
बधाई देने वालो में कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार, मुख्य संरक्षक बजरंग लाल मेहरा, प्रदेश संरक्षक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलचंद कहार एडवोकेट,केवट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम अबीद, हनुमान सहाय बलावत, रामजीलाल चौहान, छाजूमल मेहरा, जयपुर अध्यक्ष रामगोपाल अबीद,सुभाष कश्यप, नगरफोर्ट सम्मेलन के संयोजक किशन लाल कहार, सत्यपाल कश्यप,बृजेश तोमर, जगदीश मेहरा आमेर, प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, उपाध्यक्ष कैलाश कहार, छात्रावास अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, जिलाध्यक्ष हरिमोहन कहार, मांगीलाल कहार, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार, मीडिया प्रभारी दानमल कहार,छोटूलाल उपसरपंच, जयपुर के युवा नेता गोरव मेहरा, दीपक मेहरा, राम अवतार बलावत, मगनलाल मेहरा, टोंक जिलाध्यक्ष सायर लाल मंगरियाव, रमेश पार्षद,राजूलाल धीवर ASI, मुकेश कश्यप पार्षद, मानवाधिकार एसोसिएशन के उप सचिव जितेन्द्र धीवर, मोहनलाल कम्पाउंडर, सुखलाल, पुष्पेन्द्र मेहरा, सुरज बमणावत, राजूलाल कोडरा, महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र मेहरा एडवोकेट, रामलाल सिसोला, गोवर्धन कीर शिवजीलाल कहार, सुवालाल कंपाउंडर,नरेश ककराजकलां, तेजवर्धन सिंह कश्यप, सहित सैकड़ों श्रेष्ठ व व वरिष्ठ समाजसेवियों ने खुशी जाहिर की है और बधाई दी है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES