Homeभीलवाड़ाशाहपुराराजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा के चुनाव संपन्न,बजरंग लाल सैनी अध्यक्ष निर्विरोध...

राजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा के चुनाव संपन्न,बजरंग लाल सैनी अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

(किशन वैष्णव)

शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|राजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा के चुनाव शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। यह निर्वाचन जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा के आदेशानुसार आयोजित किया गया, जिसका संचालन निर्वाचन अधिकारी बृजराज सिंह सोलंकी एवं राकेश जैन के निर्देशन में किया गया।निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष पद सहित समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर बजरंग लाल सैनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर डूंगरराम, महामंत्री पद पर भंवर सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर ओम प्रकाश रेगर, संगठन मंत्री पद पर प्रदीप कुमार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर आसाराम मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव उपरांत आयोजित संक्षिप्त समारोह में उपस्थित पटवारियों एवं सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नई कार्यकारिणी पटवारियों की समस्याओं के समाधान, विभागीय हितों की रक्षा एवं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करेगी। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका की सर्वत्र सराहना की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES