Homeराजस्थानअलवरराजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुरू

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुरू

धौलपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय 42 वा प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सरमथुरा रोड स्थित देव गार्डन में शुरू हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गिर्राज सिंह मलिंगा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री नीरज अशोक शर्मा रही। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गिर्राज सिंह मलिंगा ने
बोलते हुए कहा कि सदैव ही शिक्षक शिक्षार्थी के हित संरक्षण में कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शिक्षकों की जायज मांग है शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करवाने हेतु सक्षम स्तर पर बात की जाएगी ।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री नीरज अशोक शर्मा ने कहा गुरु का स्थान संसार में सर्वोपरि है । शिक्षकों की सभी जायज मांगों को सरकार तक अवश्य पहुंचा कर उन्हें पूरा करने में अनवरत सहयोग जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओ के लिए जाना जाता है किंतु सरकार यदि हमारी मांगों की अनदेखी करती है हम आंदोलन के लिए सदैव तैयार है।शर्मा ने बताया कि नियमित तृतीय श्रेणी एवं उच्च पदों की डीपीसी पदौन्नति ,तृतीय श्रेणी एवं टीएसपी शिक्षकों के तबादले , विशेष शिक्षकों की नियुक्ति तथा एनपीएस का पैसा सरकार कार्मिकों को वापस भुगतान करें तथा प्रबोधकों एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति के निराकरण तथा खेमराज कमेटी की सिफारिश पूर्णतया लागू करने हेतु सरकार से आह्वान किया ।संगठन के मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि संगठन लगातार शिक्षकों की मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है तथा अपनी मांगों के लिए तत्पर है उन्होंने कहा कि दो दिन के सम्मेलन में शिक्षकों की जो मांगे आएंगी उन्हें समेकित कर राज्य सरकार को मांग पत्र के रूप में प्रेषित किया जाएग। साथ में यह भी कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में पूर्णतया मुक्त किया जाए। सम्मेलन संयोजक मनोज मीणा ने प्रदेश से पधारे हुए सभी शिक्षकों का एवं पदाधिकारियों का आभार जाता है। मंच संचालन अंजनी कुमार शर्मा एवं अतुल चौहान ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES