Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजस्थान रायका डॉक्टर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ

राजस्थान रायका डॉक्टर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ

 कृष्णकुमार राजपुरोहित

भीनमाल/स्मार्ट हलचल| राईका डाक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मीट में प्रदेश भर से समाज के डाक्टर्स का स्नेह मिलन कार्यक्रम जोधपुर में आयोजित हुआ जिसमें 150 से अधिक समाज के डाक्टर सम्मिलित हुए जिसमें डाक्टर्स एसोसिएशन द्वारा समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए आरोग्य भवन को अपनी ओर से 2 लाख रुपए की राशि का चेक संस्था प्रतिनिधियों को सौंपा साथ ही एक लाख रुपये जयपुर स्थित देवासी समाज छात्रावास हेतु जारी किए गए. एसोसिएशन में डा पी एल देसाई सिरोही, डॉ राजेश देसाई अहमदाबाद, डॉ ऋषि देसाई, डॉ देवाराम पाली, डॉ नरसीराम सांचोर, डॉ पांचाराम देवासी डूंगरवा भीनमाल, डॉ रमेश देवासी रानीवाड़ा, डॉ साँवलाराम पालड़ी, डॉ वरदाराम जेरन, डॉ रमेश रेबारी जयपुर, डॉ गणेश रानीवाड़ा, डॉ कविता रानीवाड़ा, डॉ लाडू , डॉ अनुराग पालड़ी, डॉ डायाराम सरनाऊ, डॉ अशोक रेबारी बयाना, डॉ डालूराम सांचोर, डॉ ध्रुवपाल जोधपुर, डॉ कुंदन, डॉ तेजाराम कोड़का, डॉ नरसाराम तिलोड़ा, डॉ पायल मोरसीम, डॉ हीराराम पिण्डवाड़ा सहित प्रदेश भर के (रायका) देवासी समाज के डाक्टर शामिल हुए, सम्पूर्ण इवेंट जोधपुर की होटल रॉयल आर्किड में संपन्न हुआ !

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES