Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 18 जुलाई से होगा...

राजस्थान: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 18 जुलाई से होगा ऑनलाइन आवेदन

नितेश शर्मा

• एसी ट्रेन से 50 हजार और हवाई यात्रा के जरिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी
• ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त-2025 तक चलेगी

स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार की वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है और इस बार के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त-2025 तक चलेगी. योजना में आवेदन के लिए सबसे जरूरी है कि आवेदक का मूल निवासी हो और 60 वर्ष से अधिक की आयु हो. इसके अलावा इस योजना के लिए शर्त है कि आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए.

• जिला स्तर पर कमेटी करेगी चयन
मंत्री जोगाराम कुमावत ने बताया कि बजट घोषणा-2025-26 के अनुसार, इस बार एसी ट्रेन से 50 हजार और हवाई यात्रा के जरिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. तीर्थ यात्रा के लिए शुक्रवार यानी 18 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. आवेदन के बाद जिला स्तर पर कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी.
तीर्थ यात्रा से जुड़ी विस्तृत शर्तें व दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की https://devasthan.rajasthan.gov.in पर देखें जा सकते हैं. विभाग की वेबसाइठ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. बड़ी बात है कि तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी.

• तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन को किया खास डिजाइन
ढेर के बालाजी स्टेशन पर ट्रेन को खासतौर पर इस तीर्थ यात्रा के लिए डिजाइन किया है. विशेषतौर पर सभी 11 डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक नजर आएगी. अलग-अलग थीम के साथ डिजाइन तैयार करवाई गई है. हर डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभयारण्य नजर आ रहे हैं. इस बार वरिष्ठ नागरिकों को वाघा बॉर्डर का भी भ्रमण कराया जाएगा.

• कौन भर सकता है आवेदन –जाने
आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, पात्र माना जाएगा। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES