धामेजा बने जिलाध्यक्ष, दया राठौर महिला मंत्री निर्विरोध निर्वाचित
कोटा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की नवीन कार्यकारिणी का गठन रंगबाड़ी स्थित बालाजी की बगीची में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश महिला मंत्री नेहा गुप्ता एवं प्रदेश संगठन मंत्री योगेंद्र जैन भी मौजूद रहे। नवगठित कार्यकारिणी में शिवा कुमार धामेजा को जिलाध्यक्ष, दया राठौर को जिला महिला मंत्री तथा गिरिजा शंकर शर्मा को जिला संरक्षक निर्विरोध नियुक्त किया गया।
अन्य पदाधिकारियों में मिलन गुप्ता जिला मंत्री,अमित जैन जिला उपाध्यक्ष,दशरथ सिंह सोलंकी जिला संगठन मंत्री,
राजेश कुमार सुमन जिला महामंत्री,मनोज जैन जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में कोटा रेस्टा की नवीन कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वरिष्ठ शिक्षकों से संबंधित मुद्दों को प्रदेश एवं राज्य स्तर पर उठाकर शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा। साथ ही अधिकाधिक वरिष्ठ अध्यापकों को रेस्टा से जोड़कर संगठन को और सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।
29 सितम्बर को जयपुर में धरना
रेस्टा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवा कुमार धामेजा ने घोषणा की कि आगामी 29 सितम्बर को राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक संघ द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी) से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जयपुर में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा। इसमें सरकार तक वरिष्ठ शिक्षकों की मांगें और समस्याएँ पहुँचाई जाएंगी।


