Homeअजमेरधूंधरी का लाल मोहित कहार राष्ट्रीय खो-खो में चमका, राजस्थान टीम में...

धूंधरी का लाल मोहित कहार राष्ट्रीय खो-खो में चमका, राजस्थान टीम में चयन से गांव–जिले में हर्ष

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के धूंधरी गांव से निकलकर एक होनहार खिलाड़ी ने मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूंधरी में कक्षा 7 में अध्ययनरत मोहित कहार का चयन 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र वर्ग) के लिए राजस्थान टीम में हुआ है। मोहित इस प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाला क्षेत्र का एकमात्र खिलाड़ी है, जो पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद बागड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 21 जनवरी 2026 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा, केकड़ी में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन अपने ही गृह क्षेत्र में होना मोहित की उपलब्धि को और भी खास बनाता है, जिससे उत्साह दोगुना हो गया है।
एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोहित कहार ने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता से धूंधरी गांव सहित पूरे क्षेत्र और कहार समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा, जहां प्रधानाचार्य, समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने मिठाई खिलाकर मोहित को शुभकामनाएं दीं।
ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने विश्वास जताया कि मोहित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर केकड़ी, अजमेर और राजस्थान का नाम देशभर में रोशन करेगा। मोहित की यह उपलब्धि क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES