* *
ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ पावटा की कार्यकारिणी की बुधवार को पावटा कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। जिसमे जयपुर जिले में होने वाली जंबूरी के लिए पंजीकरण एवं शुल्क, द्वितीय व तृतीय सोपान, जांच शिविर के कार्य की प्रगति रिपोर्ट, कार्यालय की मरम्मत, कंप्यूटर, प्रिंटर सेट की जरूरत, एल ए में साफ सफाई, रंग रोगन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नव नियुक्त सीबीईओ पावटा धर्मवीर जिंदोलिया का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। मीटिंग में सचिन भवानी सिंह शेखावत, सहायक सचिव हनुमान सहाय गुर्जर, संयुक्त सचिव संगीता तवर, पूर्व सचिव सुरेश चंद दायमा, कोषाध्यक्ष माडूराम यादव, महिपाल सिंह जाट, ताराचंद कुलदीप, अजीत सिंह वर्मा, रतन लाल आर्य, इंद्राज रेगर, मुरारी लाल गुर्जर, रामस्वरूप चावला मौजूद रहे।