Homeभीलवाड़ामात्र एक रोडवेज की बस चलती है कई पंचायतों में तो...

मात्र एक रोडवेज की बस चलती है कई पंचायतों में तो एक बस भी नही

(रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों की आबादी राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा की बस सुविधा से वंचित है। वही बरुन्दनी,सिंगोली,बडलियास ग्राम पंचायतों की आम जनता को रोडवेज की एक मात्र बस की सुविधा मिल रही है। क्षेत्र की आम जनता को आवागमन के साधनों के अभाव में खासी परेशानियां देखनी पड रही है। निजी बसों की सुविधा भी क्षेत्र में नहीं के बराबर मिल रही है। भीलवाड़ा जिला मुख्यालय तक की यात्रा करने के लिए आम जन को खासी मशक्कत करनी पड़ती है।

सिंगोली चारभुजा से भीलवाड़ा के मध्य मात्र एक रोडवेज की बस संचालित होती है जो प्रातः 7 बजे सिंगोली चारभुजा से चल कर बरुन्दनी,बिलोड़,बडलियास,चांदगढ़,आकोला,सवाईपुर,बन का खेड़ा,चावंडिया होकर भीलवाड़ा प्रातः 9 बजे पहुंचती है। यही बस वापस भीलवाड़ा से सायं 6.30 बजे चल कर रात्री में 8.30 बजे सिंगोली चारभुजा पहुंचती है। एक मात्र सीधी बस होने से इस बस में बरुन्दनी से बैठने को स्थान नही मिलता। यात्रियों से खचाखच बस भर जाती है।

भीलवाड़ा से मांडलगढ़ बारास्ता मंगरोप, आमा, रेणवास, सूठेपा जीत्या माफी,बडलियास,बरुन्दनी ,सिंगोली,मोटरों का खेड़ा,
सराना,फलासिया,बलदरखा, मांडलगढ़ होकर जोगणिया माताजी तक एक रोडवेज बस चलती थी वह भी कई वर्षों से बन्द है।

यही नहीं भीलवाड़ा से बेगूं बारास्ता हलेड, दांथल, हांस्यास, गेंदलिया,जीत्या माफी,बडलियास, बरुन्दनी, बिछोर सड़क मार्ग पर एक भी रोडवेज की बस नही चलती है।
इस सड़क मार्ग पर तेरह वर्ष पूर्व तक 12 निजी बसें प्रतिदिन संचालित होती थी लेकिन अब यात्री बसों का अकाल सा पड़ गया है।

भीलवाड़ा से भेंसरोडगढ़ तक एक निजी बस चलती थी वह भी सड़क मार्ग के खराब होने से सात आठ वर्षों से आकोला, सवाईपुर होकर चलती थी। पिछले एक माह से वापस इस मार्ग पर चलने लगी है।

क्षेत्र की जोजवा,धाकड़खेड़ी, मोटरों का खेड़ा, सराना, बलदरखा ग्राम पंचायतों की जनता को रोडवेज की एक भी बस की सुविधा नहीं है ।

इसी प्रकार जीवा खेड़ा, दोवनी,नाहरगढ़, मेहताजी का खेड़ा, रानी खेड़ा,खटवाड़ा सुरास गांवों की जनता को भी एक भी रोडवेज की बस की सुविधा नहीं मिल रही है। आम जनता आवागमन की सुविधा से वंचित है। साधनों के अभाव में यदा कदा चलने वाले टेम्पो का सहारा लेना पड़ता है या फिर स्वयं के वाहन ही सहारा होता है।

मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा, चंवरा का हनुमानजी और बाण माता शक्तिपीठ गोवटा बांध इस क्षेत्र में होने से बारहों मास दर्शनार्थी श्रद्धालु आते जाते है जिन्हे परेशानी देखनी पड़ रही है।

“” क्षेत्र की जनता को आवागमन के साधनों के अभाव में परेशानी देखनी पड़ रही है। भीलवाड़ा से सिंगोली चारभुजा तक मात्र एक रोडवेज की बस की सुविधा है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। “”

प्रदीप कुमार सिंह , पूर्व विधायक मांडलगढ़

“” क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की जनता को आवागमन के साधनों की कमी से बहुत परेशानी होती है। रोडवेज की बसें संचालित होनी चाहिए। मात्र एक बस के संचालित होने से आम जन परेशान है। “”

दिलीप सिंह राणावत, सदस्य पंचायत समिति कोटड़ी

“” भीलवाड़ा से सिंगोली चारभुजा तक संचालित होने वाली रोडवेज की बस सुरास तक आती थी। पिछले तीन वर्षों से बन्द है। सड़क मार्ग अच्छा होने के बाद भी बस बन्द कर रखी है। कई बार आग्रह किया सुनवाई नहीं हुई।””

युवराज सिंह ,सदस्य पंचायत समिति मांडलगढ़

RELATED ARTICLES