Rajasthan Teacher and Panchayati Raj
स्मार्ट हलचल/ रणवीर सिंह चौहान भवानीमंडी राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 और 20 जनवरी 2024 को जयपुर में आयोजित होगा राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्त् रिय शैक्षिक सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक साथी शामिल होकर शिक्षक उन्नयन व शिक्षा के वर्तमान ढांचे में सुधार ,महात्मा गांधी विद्यालय की अधिशेष अध्यापक का समायोजन तथा अधिशेष शिक्षकों के चार माह से वेतन नहीं मिला तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले तथा मिड डे मील का कार्य अधिकांश जिलों में नंदी फाउंडेशन को दे दिया है जिससे वहां लगे कुक कम हेल्पर को हटा दिया जिससे उनमें उनके ऊपर आर्थिक संकट आ गया आदि तमाम समस्याओं पर समाधान हेतु मंथन किया जाएगा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान, महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया की पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में तृतीय श्रेणी अध्यापक के ट्रांसफर नहीं किया पिछले 4 वर्ष से वरिष्ठ अध्यापक वह व्याख्याता के पदोन्नति नहीं हुई 20000 से अधिक अध्यापक अधिशेष हैं जिससे उनका वेतन नहीं मिल रहा है इन हालातो में छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है अधिवेशन में इन मुद्दों पर खुले मंच से मंथन किया जाएगा वह शिक्षकों को बीएलओ सहित तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जावे तथा 2006 से 2008 में लगे शिक्षकों की वेतन विसंगति जो 2013 में संशोधित की है वह दी जाए प्रबोधन की सेवा पेरा टीचर के समय की गणना करके जोड़ी जावे आदि का प्रस्ताव बनाकर उसका निवारण हेतु सरकार को भिजवाया जाएगा