राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा लाखेरी की बैठक आयोजित की
लखन झांझोट
लाखेरी -स्मार्ट हलचल/शहर के शंकरपूरा स्थित सुखाडिया पार्क में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा लाखेरी द्वारा बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री रामराज बराला व अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष गोविंद लाल मीणा ने की। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष सतीश प्रजापत ने किया। इस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम मीणा ने अपने विचार रखे और संगठन की रीति नीति से अवगत करवाया और उप शाखा मंत्री भवानी शंकर मेघवाल ने उपशाखा क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया ।जिला संगठन मंत्री रामराज बराला ने उपशाखा के सभी शिक्षकों से संगठन की रीति नीति के बारे में चर्चा की और शिक्षक समस्याओं को संकलित कर उपशाखा के लेटर पेड पर शीघ्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के माध्यम से भिजवाने की जानकारी दी। इस बैठक में सभा अध्यक्ष श्रवण लाल मीना, अध्यक्ष गोविंद लाल मीणा, मंत्री भवानी शंकर मेघवाल, उपाध्यक्ष मुकुट बिहारी सुमन ,पूर्व अध्यक्ष सतीश प्रजापत, वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम मीणा, भरत लाल मीणा, लोकेश मीणा, ज्ञान चन्द सैनी, रघुवीर पारेता, नरेंद्र वर्मा, अंकुर मीणा, जयप्रकाश, मोहनाराम, राकेश कुमार व्यास सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।