राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ने दिया जिला कलेक्टर टोंक के नाम दूनी तहसीलदार को ज्ञापन
14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती का रहे अवकाश
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक/स्मार्ट हलचल/राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा दूनी ने टोंक कलेक्टर सौम्या झा के नाम दूनी तहसीलदार रामसिंह मीणा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग की गईं है की 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को आयोजित पीठासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथि में बदलाव किया जाये। लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए 14 अप्रैल को टोंक कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया हुआ है। जो ऐसे में अम्बेडकर जयंती के दिन भी उक्त प्रशिक्षण के आदेश है। ज्ञापन में बताया गया है कि सम्पूर्ण भारत मे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर्ष उल्लास व धूमधाम से राजकीय व सामाजिक रूप से वह्र्द स्तर पर मनाई जाती है। उक्त जयंती में अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के कर्मचारी अधिकारी उक्त जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होते है।परन्तु 14 अप्रैल को जिला कलेक्टर के आदेशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम नियत है जो की अम्बेडकर में आस्था रखने वाले कर्मचारियों,अधिकारियों की भावना को आहत करना प्रतीत होता है। एवं उक्त प्रशिक्षण की तिथि बाबा साहेब में आस्था रखने वाले कर्मचारियों की भावना आहत हो रही है जो की समाज का वृहत वर्ग है। जो ज्ञापन देने वालो ने मांग कि है की 14 अप्रैल को होने वाले पीठासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को अन्य तिथि में करवाया जाए क्योंकि कार्मिकों की तरफ से पूरे जिले में यह आवाज उठ रही है।यह जानकारी राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ दूनी तहसील अध्यक्ष बद्री लाल तंवर ने दी है।