भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की जिला कार्यकारिणी की बैठक मुखर्जी उद्यान भीलवाड़ा में जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने एवम् बच्चों की गुणवतापूर्ण शिक्षा को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवंशी ने राज्य स्तरीय समान अर्धवार्षिक परीक्षा के स्थान पर जिला समान परीक्षा आयोजित करने, एनपीएस की राशि केंद्र सरकार राज्य सरकार को लौटाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
जिला उपाध्यक्ष राजमल रैगर ने बताया कि भीलवाड़ा के समस्त ब्लॉकों में संपर्क करके ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को मज़बूत किया जायेगा। जिला सभागाध्यक्ष भोजा राम मेघवंशी ने सभी शिक्षकों को संगठन की सदस्यता अभियान शुरू करने पर जोर दिया।जिला स्तरीय बैठक में सर्व सम्मति जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। पूर्व जिला अध्यक्ष ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। मीटिंग में जिला संरक्षक रामेश्वर लाल खोईवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण लाल रैगर,सभाध्यक्ष भोजा राम मेघवंशी, जिला महामंत्री अनिल कुमार लोट, जिला उपाध्यक्ष राजमल रैगर, सचिव भगवती प्रसाद मेघवंशी, संगठन मंत्री ईश्वर लाल गुर्जर, कृष्ण गोपाल गुर्जर उपस्थित हुए।