– सर्वसम्मति से तहसील सभाध्यक्ष प्रकाशचंद मीणा, तहसील अध्यक्ष श्रीमती निशा बंसीवाल, तहसील मंत्री नंदराम मीणा तथा कोषाध्यक्ष विनोद रेगर को बनाया गया
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा। शनिवार शाम को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा उनियारा के चुनाव संपन्न हुए l जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष हरिराम बडीवाल, रमेश चंद बोयत, जिला कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष सुरेश बंसीवाल, जिला सभा अध्यक्ष रामरतन गुगलिया तथा हनुमान बैरवा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुएl जिसमें उनियारा तहसील सभा अध्यक्ष पद पर प्रकाशचंद मीणा, तहसील अध्यक्ष श्रीमती निशा बंसीवाल, तहसील मंत्री नन्दराम मीणा तथा कोषाध्यक्ष विनोद कुमार रेगर को सर्वसम्मति से बनाया गयाl बैठक में व्याख्याता बंशीलाल मीणा, रामअवतार बैरवा, रमेश चन्द पंवार, कुलदीप सिंह मीणा, शिक्षक सुवालाल बैरवा, भारत सिंह आकोदिया, राजेन्द्र बैरवा, रामअवतार बैरवा, चांदमल बैरवा, लादूराम बैरवा, अशोक बैरवा, मुकेश कुमार बैरवा, राजेश बैरवा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहेl सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।