मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उप शाखा के प्रतिनिधि शिक्षकों ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षा विभाग व शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई और सरकार से तत्काल समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षक संघ द्वारा समय-समय पर शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया गया, लेकिन खेद की बात है कि अब तक सरकार ने कोई ठोस एवं सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। इससे प्रदेश के लाखों शिक्षक आक्रोशित एवं उद्वेलित हैं।
ज्ञापन में रखी गईं मांगें
शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों के स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को हटाकर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।
शिक्षकों की लंबित पदोन्नति को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाए, विशेष रूप से न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करवाया जाए। राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए। शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए और ऐसे कार्यों में न्यूनता बरती जाए जो शिक्षण से सीधे संबंधित नहीं हैं।
छठे व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन विसंगति दूर कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों को न्यायोचित वेतनमान दिया जाए। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया तो संगठन आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने को बाध्य होगा।