राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा रायपुर का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न
विधायक लादू लाल पितलिया व भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड ने श्रेष्ठ कार्य करने के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को स्वयं उपस्थित होकर किया प्रेरित
किशन खटीक
रायपुर 31 अगस्त, स्मार्ट हलचल| राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा के वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी रामेश्वर लाल आमेटा व पर्यवेक्षक रमेश चंद्र वैष्णव के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित व मंत्री विजेश कुमार सैनी तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए।सभाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, उपसभाध्यक्ष डा0 सत्यनारायण तातेला व रोशन लाल कुमावत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल तातेला,उपाध्यक्ष (पुरुष) संजयकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुथार, महिला मंत्री विमला आशिया, अध्यापक सदस्य मुकेश कुमार सैनी, पंचायत समिति शिक्षक महेंद्र सिंह चुंडावत, वरिष्ठ अध्यापक जमनादास वैष्णव, प्राध्यापक रविंद्र प्रकाश, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि तेज प्रकाश नाथ, संस्कृत शिक्षा अशोक कुमार मीणा, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल लाल भदादा, प्रबोधक संपत लाल सुथार, पंचायत शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा सहित 32 जिला महासमिति सदस्य व 8 प्रदेश समिति सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, करेड़ा तहसील मंत्री लादू दास वैष्णव, सेवानिवृत्त प्राध्यापक चंद्रशेखर देशांतरी, भंवर लाल कुमावत, लट्टूलाल रेबारी,रघुराज सिंह, रवि कुमार जितेंद्र मनोज केसु राम रेगर धर्मेंद्र वर्मा दिनेश कुमार सैनी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। रायपुर शहर विधायक लादू लाल पिपलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किरण महामंत्री गौरव कोठारी उपाध्यक्ष राजेंद्र तक विधायक प्रतिनिधि बेरसिया सिसोदिया कन्हैयालाल माली आदि ने उपस्थित होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी को श्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


