बानसूर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने मंगलवार को नवनियुक्त मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा का गुलदस्ता व साफा भेंटकर स्वागत किया व बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर सीबीईओं सीमा शर्मा ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक नवाचार कर नए कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया। इस मौके पर एसीबीईओ राजेंद्र मीणा,इंद्राज गुर्जर,ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सांमरिया, राजेंद्र मेहरा, बसंत कुमार,सुरेश चंद ,महेंद्र सुरेला, मुरारीलाल सुरेला,तोताराम मांडैया, महेश चंद मीणा,जगदीश मीणा, प्रहलाद खटीक, कैलाश चंद्र सूठवाल ,अशोक कुमार,अशोक रांगेरा,जयचंद ,जगदीश लुनीवाल, किशनपाल, शरीफ खान ,सतपाल यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।