बीगोद:स्मार्ट हलचल/विवेकानंद राजस्थान शिक्षक संघ युवा का प्रांतीय सम्मेलन का 17 एवं 18 जनवरी को चोमू जयपुर में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा,चोमू बीजेपी प्रत्याशी राम लाल शर्मा, शाहपुरा प्रत्याशी उपेन यादव, कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, युवा संघ प्रदेशाध्यक्ष आर सी जाखड़, योगेन्द्र बिलोनिया, रामेश्वर चौधरी, बाबूलाल यादव,मोहन लाल डागर, सुरेश कुमावत,पवन मत्स्य,ओम चौधरी, मुकेश भावरिया, बलराम यादव, सज्जन कटारिया, शशिशेखर, अशोक कुमार यादव अजीज अकबर गौरी, गणेश देवन्दा, सुरेश चौधरी,मेवाराम गुर्जर सहित हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।इस सम्मेलन में शिक्षक ट्रांसफर, डीपीसी,वेतन विसंगति निस्तारण,गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति ,प्रबोधक डीपीसी सहित मांग पत्र रामचंद्र जाखड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, राम लाल शर्मा एवं उपेन यादव को सौंपा । उपेन यादव ने इन मांगों को तत्काल मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर निस्तारण करवाने हेतु आस्वस्त किया ।