बीगोद: स्मार्ट हलचल/विकेकानंद राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष आर सी जाखड़ ने आदेश जारी कर शंकर लाल धाकड वरिष्ठ अध्यापक राउमावि बरूंदनी को राजस्थान शिक्षक संघ युवा भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी टीम एवं भीलवाड़ा से राजस्थान शिक्षक संघ युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार एवं नरेश मीणा सहित सभी शिक्षकों ने धाकड को शुभकामनाएं दी।