बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन की आगामी आम सभा का आयोजन इस वर्ष ऐतिहासिक नगरी बूंदी में किया जा रहा है।इस महत्वपूर्ण आम सभा की मेज़बानी बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक द्वारा की जाएगी। आम सभा का स्थान होटल द क्लासिक सफायर अनंता बूंदी में जो दिनांक: 26 दिसंबर 2025 को समय प्रात:11बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक रहेगा।आम सभा के दौरान राज्य की नागरिक/अर्बन सहकारी बैंकों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं, चुनौतियों एवं भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से गंभीर चर्चा की जाएगी।
बूंदी अर्बन बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक सहकारी बैंकिंग व्यवस्था को सशक्त, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मंथन का मंच सिद्ध होगी।
सभी संबंधित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सहकारी बैंकिंग से जुड़े सदस्यों की सार्थक सहभागिता इस आयोजन को सफल बनाएगी—इसी विश्वास के साथ यह आम सभा आयोजित की जा रही है।


