डबल इंजन की सरकार से अब होगा शाहपुरा का विकास_ विधायक बैरवा
शाहपुरा पेसवानी
प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम में विधायक लालाराम बैरवा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी को शुभकामनाएँ दी तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को संबोधित कर जानकारी दी। विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम में देवांश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने दिए स्वागत उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।
इस दौरान कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के साथ शाहपुरा कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, अति. पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल , उपखण्ड अधिकारी मुकेश मीना, प्रधान माया जाट, नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, ग्रामीण अध्यक्ष शंकर गुर्जर, फुलिया अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, जिप सदस्य शिवराज कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जिनगर, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह , संयोजक महावीर सैनी, बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह बनेडा, कैलाश धाकड़, पंकज सुगंधी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में 17 हजार करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओ का वर्चुअल उद्घाटन शिलान्यास कर राजस्थान को सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले जयपुर में मेरा और फ्रांस के राष्ट्रपति का जो अभूतपूर्व स्वागत किया उसकी गूंज पूरे देश के साथ-साथ फ्रांस में भी है।विधानसभा चुनाव के समय जब -जब मैं राजस्थान आया तब आप बड़ी गर्म जोशी से स्वागत में उमड़ पड़े थे।
राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने बड़ी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है इसी के तहत 17000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग , रेलवे , सौर ऊर्जा , पेयजल , विद्युत ट्रांसमिशन योजनाओं का आज शिलान्यास उद्घाटन हुआ है ।
आज हम ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ की बात कर रहे हैं और बड़े संकल्पों को पाने के लिए तन मन से जुटे हुए हैं , ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने , आधुनिक सुविधाओं को बनाने का एक गतिशील अभियान है।
राजस्थान के सभी जिलों के गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है , राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे है , रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है , नई ट्रेनें चलाई जा रही है।
कांग्रेस के दौर में देश घौर अंधेरे में रहता था बिजली का घोर अभाव था हमने आते ही बिजली व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। हमने ‘PM सूर्य घर योजना’ बनाई है इसमें घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाने पर उस परिवार के खाते में केंद्र सरकार सीधा DBT से पैसा भेजेगी और सस्ती दरों पर बैंक से लोन भी मिलेगा। 300 यूनिट उस परिवार को फ्री मिलेंगे और जो सौर ऊर्जा यूनिट बनते हैं उनको विद्युत विभाग को देकर उस परिवार को कमाई भी होगी।
राजस्थान भाजपा सरकार ने इस योजना के तहत 5 लाख घरों पर सोलर प्लांट लगाने की योजना भी बना ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा , महिला , किसान और गरीब इन चार बड़े वर्ग जातियों को संपन्न बनाना हमारा लक्ष्य है।
राजस्थान सरकार ने पहले बजट में ही युवाओं को 70000 नौकरियों के लिए भर्तियां निकाली है।
राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार के राज में पेपर लीक के अनेक मामले आए हैं उसकी जांच लिए राजस्थान की भाजपा सरकार ने SIT का गठन कर लिया है और हमारी केंद्र सरकार ने पेपर लीक करने वाले गिरोहो के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं अब पेपर लीक करने वालो को 100 बार सोचना पड़ेगा।
राजस्थान में हमने गरीबो को 450/-में गैस सिलेण्डर देने की गारण्टी को पूरा कर लिया है साथ ही हम साल भर में ‘ किसान सम्मान निधि ‘ के 6 हजार रुपये की राशि किसान भाइयों के खातों में डाल रहे थे । अब राजस्थान की भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 2000/- और अतिरिक्त देने का निर्णय किया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब जब मोदी गारन्टी पूरी करता है तब तब कांग्रेस की नींद उड़ जाती है और कांग्रेस , मोदी को गालियां निकालने लगती है. कांग्रेस हताश है निराश है।
आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ता चला जा रहा है केवल एक परिवार ही दिख रहा है।
विकसित भारत विकसित राजस्थान ‘ सबके लिए है विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर के लिए है।