राजस्थान युवा यादव महासभा की कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण समारोह
(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर: स्मार्ट हलचल|राजस्थान यादव महासभा एवं राजस्थान युवा यादव महासभा द्वारा रेजांगला रज कलश यात्रा का 26 अक्टूबर को रोड शो व बिरला ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम तथा राजस्थान युवा यादव महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा तत्पश्चात 27 अक्टूबर को यात्रा अलवर शहर, किशनगढ़, तिजारा, कोटकासिम होते हुये रेवाड़ी (हरियाणा) के लिये प्रस्थान करेगी। राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मदन यादव ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम का रुट चार्ट तय कर दिया गया है। 18 अक्टूबर को कलश यात्रा आगरा से भरतपुर एवं टोंक, 19 अक्टूबर को टोंक से निवाई, चाकसू तथा सांगानेर पहुंचेगी तथा शाम को सांगानेर में ही समापन होगा। 21 अक्टूबर को कलश यात्रा श्रीमाधोपुर, चौमूँ तथा 23 अक्टूबर को जालसू, लालपुरा, कालवाड़, हाथोज एवं गोविंदपुरा पहुंचेगी, उसके बाद 24 अक्टूबर को शाहपुरा, विराटनगर एवं कोटपूतली तथा 25 अक्टूबर को बहरोड़, मुंडावर, बानसूर एवं रात को जयपुर में यात्रा का विश्राम रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हर सहाय यादव, राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रभारी गोविन्द भाई कांगड़, राष्ट्रीय सह प्रभारी भारत यादव, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती मंजू यादव, राष्ट्रीय सचिव डीआर यादव एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष चंचल यादव की उपस्थिति रहेगी। 26 अक्टूबर को यह कलश यात्रा प्रात: 10 बजे जानकी मैरिज गार्डन, गांधी पथ, चित्रकूट (वैशाली नगर) में समाज बंधुओ द्वारा मोटरसाइकिलो के माध्यम से रैली के रुप में सोडाला होते हुये बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचेगी। बिड़ला ऑडिटोरियम में रेजांगला रज कलश यात्रा के स्वागत समारोह एवं सभा का आयोजन किया जायेगा, साथ ही राजस्थान युवा यादव महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी किया जायेगा। जिसमें लगभग 1500-2000 महिला, पुरुष एवं युवा शामिल होंगे


