श्रीराम इंदौरिया
जयपुर: स्मार्ट हलचल|राजस्थान यादव महासभा एवं राजस्थान युवा यादव महासभा द्वारा रेजांगला राज कलश यात्रा का 26 अक्टूबर को रोड शो व बिरला ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम हेतु सुबह 9 बजे जानकी पैराडाइज गार्डन, गांधी पथ, वैशाली नगर पर सभी समाज बंधुओ को एकत्र होकर मोटरसाइकिलों व गाड़ियों से जुलूस के रूप में शुरू होकर पुरानी चुंगी, सोडाला होते हुए बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी, जिसमें सभी समाज बंधुओ विशेषत: युवाओं को पूरे जोश के साथ भागीदारी निभानी है। कार्यक्रम के आयोजक मदन यादव (प्रदेशाध्यक्ष) राजस्थान युवा यादव महासभा, डॉ.करण सिंह यादव (अध्यक्ष) राजस्थान यादव महासभा, महेन्द्र यादव (कार्यकारी अध्यक्ष) राजस्थान यादव महासभा एवं हरसहाय यादव (कार्यकारी अध्यक्ष) राजस्थान यादव महासभा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राजस्थान युवा यादव महासभा एवं यादव महासभा के द्वारा एक महान ऐतिहासिक रैली का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। जिनमे उन वीर बहादुर यादवों की शहादत को नमन करने हेतु जिन्होंने रेजांगला युद्ध 1962 में चीन के साथ लड़ते हुये अपने प्राणो को न्योछावर किया था। उनकी वो पवित्र कलश माटी के सम्मान में जो यात्रा निकाली जा रही है, उसके लिये ये महा आयोजन किया जा रहा है।


