उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में आठ सदस्य दल इटली की यात्रा पर
मेडता सिटी 26 सितंबर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान राइजिंग समिट के तहत इटली की यात्रा पर गए राजस्थान सरकार के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का इटली के वेनिस के पास स्थित पेदोवा शहर में प्रवासी भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने बताया कि पेदोवा शहर में लगभग 300 राजस्थानी परिवार निवास करते हैं, जिसमें से मनीष सैनी यहां के काउंसलर हैं। इसके अलावा, शहर में सालासर बालाजी का एक मंदिर भी निर्माणाधीन है, जो जल्द ही पूरा होगा।
स्वागत समारोह में भारतीय दूतावास रोम के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अमराराम, वाणिज्य सलाहकार आकाश गुप्ता और कई उद्यमी उपस्थित थे। इटली में भारतीय दूतावास ने विभिन्न उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित कीं गई जिनमें यह सुनिश्चित किया गया कि ‘राजस्थान राइजिंग 2026’ में विदेशी उद्यमियों और प्रवासी भारतीयों की बड़ी भागीदारी हो।
गौरतलब है कि इस आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई कर रहे हैं, जिसमें लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, शासन सचिव के.के. पाठक और मुख्यमंत्री की प्रमुख विशेषाधिकारी टी.जे. कविता शामिल हैं।