दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोले विधायक गोपीचंद मीणा – भाजपा सरकार में हुआ रिकॉर्ड विकास
(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|नगर के सिविल लाइंस रोड स्थित पुरानी बैंक ऑफ बड़ौदा की बिल्डिंग में नवनिर्मित विधायक जन संवाद केंद्र का शुभारंभ बुधवार को राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया।इस अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता विधायक गोपीचंद मीणा ने की। मंत्री गोदारा ने कहा कि जन संवाद केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए एक “समाधान केंद्र” के रूप में कार्य करेगा, जहां आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे विधायक के समक्ष रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह केंद्र नगर के बीचोंबीच स्थित होने से आम नागरिकों के लिए आसानी से सुलभ रहेगा तथा जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री गोदारा ने विधायक गोपीचंद मीणा को राजस्थान का सबसे एक्टिव विधायक बताते हुए कहा कि वे राज्य के पहले विधायक हैं जिन्होंने विधायक जन संवाद केंद्र की स्थापना की है। मंत्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जहाजपुर क्षेत्र में विधायक मीणा ने 38 हजार लोगों के नाम जुड़वाने का कार्य करवाया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है।
समारोह के बाद आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि अनेक योजनाएँ प्रगतिशील हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को भ्रमित किया, जिसका परिणाम उन्हें हर चुनाव में भुगतना पड़ा है।
इस अवसर पर प्रधान कौशल किशोर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, कोटडी प्रधान करण सिंह बैलवा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


