Homeराज्यग्रुप की सभी टीमों को पराजित कर टॉप पर राजस्थान की युवा...

ग्रुप की सभी टीमों को पराजित कर टॉप पर राजस्थान की युवा बास्केटबॉल टीम

कोलकाता के हावड़ा स्टेडियम में शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान ने दिखाया राष्ट्रीय टूर्नामेंट में आलराउंडर प्रदर्शन

स्मार्ट हलचल/कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में चल रही 39वीं राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में आज राजस्थान के बालकों ने केरला के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का पहला अंकों का शतक मारते हुए 101-75 अंकों से मैच जीत लिया, इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में आज अतिंम मुकाबला जीतते हुए राजस्थान अपने ग्रुप में सभी टीमों को पराजित करते हुए पहले स्थान पर काबिज़ है, इस मैच में शाहपुरा के लाल मो. रज़ा खान ने 25 अंक टीम के लिए स्कोर किये, मोहम्मद रज़ा अपने जीवन की दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल रहे हैं और चैम्पियनो की भांति अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले इसी वर्ष राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्कूली टूर्नामेंट में राजस्थान को कांस्य पदक जीता चुके है ।
इससे पूर्व अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 31के मुकाबले79 पॉइंट्स से एकतरफा शिकस्त दी, राजस्थान की तरफ से 9 नम्बर जर्सी में शाहपुरा के रहने वाले मोहम्मद रज़ा कायमखानी भी खेल रहे हैं, इस मैच में रज़ा ने बहतरीन प्रदर्शन कर कई बार शानदार शूट मारे और 15 अंक राजस्थान के लिए स्कोर किये, दूसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ कांटे के मुकाबले में 88-80 से मैच जीता, इस मैच में भी मोहम्मद रज़ा का प्रदर्शन देखने लायक था, शुरुआत में पिछड़ते हुए राजस्थान को क्रैम्प्स के बावजूद भी रज़ा ने वापसी करवाई और 79 में से 28 अंक स्कोर किये। तेलंगाना से हुए मैच में 99-60 के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। मगर रजा को इस मैच में कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह चौथे क्वॉर्टर में बाहर बैठ गया था। राजस्थान टीम के कोच श्री हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में मो. रज़ा खान के साथ पीयूष चौधरी, भूपेंद्र सिंह राठौर, जुबेर खान, संस्कार सैनी, रजनीश, शुभम, दिव्यांश, अरमान, यशवर्धन, पंकज, भारत सहित सभी खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान के बालकों ने उच्च मनोबल के साथ नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया है और अजेय रहकर चैंपियनशिप जीतने का इरादा रखते हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES