रायपुर 15 अप्रैल । डॉ आंबेडकर के सद् प्रयासों से ही आज हम एक साथ बैठे हुए हैं एवं विद्या मंदिरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उनके विचारों को याद कर रहे हैं। उक्त विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-पालरां के सभागार में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा आयोजित “समरसता दिवस” पर मुख्य अतिथि पद से जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने तहसील क्षेत्र के शिक्षकों के समक्ष व्यक्त किये। जिला प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब के अच्छे कामों ने हमें भी अच्छे काम करने की ओर प्रेरित किया। हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर उनके प्रति सच्चा सद्भाव दिखाना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय बाल साहित्यकार डॉ0 सत्यनारायण “सत्य” ने कहा कि विश्व में अधिकतम शिक्षा प्राप्त कर्ता के रूप में डॉ आंबेडकर रहे हैं। दो विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। हमें महामानव के रूप में मार्गदर्शन दिया। डॉक्टर दायमा ने कहा कि राष्ट्र के नाम समर्पित भाव से कार्य करें। कहना सरल है लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है आज संकल्प के साथ कार्य शुरू करें। विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव ने एक गीत के माध्यम से कहा कि उच्च नीच भेद भूल एक हम सभी रहें सहज बंधु भाव हो राग द्वेष न रहे। विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुरसिंह ने कहा कि संगठन सामाजिक समरसता लाने का प्रयास वर्षों से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। आप सभी शिक्षक इस कार्य को प्राथमिकता से करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तेज प्रकाश नाथ ने कहा कि अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक है। राष्ट्रपति तक वर्ग विशेष की महिला का पहुंचना उनके विचारों का प्रतिफल है। उपशाखा रायपुर अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर ने स्वागत उद्बोधन के साथ समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री विजेश कुमार सैनी ने विद्यालय परिवार सहित समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन पंचायत शिक्षक राजेंद्र त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि एवं धूप बत्ती से हुआ। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल कुमावत बतौर विशिष्ट अतिथि थे। बाबा साहब अमर रहे अमर रहे के जय घोष से विद्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश प्रतिनिधि केसुराम रेगर, उपाध्यक्ष संजय कुमार मियाला, भूपेंद्र नामा, मुकेश सैनी, रामेश्वर लाल मीणा, जादूगर दिनेश सेन, मदनलाल खटीक, मुकेश सालवी, अंबालाल बलाई,प्रेमलता माली, मंजू देशांतरी, प्रेम सोनी, रोशन लाल भील, जगदीश चंद्र खटीक सहित कईं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।