सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलंबियों के स्वामी वात्सल्य का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा । सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा प्रत्येक चार वर्षो की संख्या में होने वाले सकल जैन समाज का आठवां भव्य स्वामी वात्सल्य (जैन महाकुंभ) रविवार को श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव बीएन कॉलेज, उदयपुर प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमे जैन समाज में आदर्श दंपति के रूप में उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करने पर मुख्य अतिथि राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया द्वारा भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र पुष्पा गोखरू को आदर्श समाज दंपति अलंकरण से सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। स्वामी वात्सल्य मे महामहिम राज्यपाल असम गुलाबचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार गौतम दक, जेएसजी भीलवाड़ा मेंन व बीजेएस के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व बीजेएस राजस्थान महिला विंग चेयरमैन, जेएसजी संगिनी अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, भारतीय जैन संगठन के महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में शहर विधायक तारांचद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
मुख्य सरक्षक राजकुमार फत्तावत ने समग्र जैन समाज के धर्मावलंबियों से आह्वान किया है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें। समारोह में शांतिलाल वेलावत को समाजभूषण, सागवाड़ा के समाजसेवी दिनेश खोडनिया को समाज गौरव के अलंकरण से भी नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूडिया ने किया
महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा राजेंद्र पुष्पा गोखरू आदर्श समाज दंपति अलंकरण से सम्मानित करने पर भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर, जेएसजी भीलवाड़ा मेंन, जेएसजी संगिनी के पदाधिकारीयो ने हर्ष व्यक्त किया है।