गंगापुर सिटी, स्मार्ट हलचल, मदन मोहन गर्ग। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मूल निवासी और 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा को महाराष्ट्र का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार मीणा महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ और कुशल प्रशासक माने जाते हैं. कई अहम प्रशासनिक पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके इन अधिकारी को अब महाराष्ट्र की नौकरशाही का सर्वोच्च पद सौंपा गया है. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले राजेश मीणा की नियुक्ति को प्रदेश में गौरव का विषय माना जा रहा है. सवाई माधोपुर जिले के लोग इसे अपने जिले की बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। राजेश मीणा जसकौर मीणा की बेटी अर्चना मीणा के पति है। मीणा के मुख्य सचिव बनने के साथ ही राजस्थान मूल के अफसरों की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती भूमिका में इजाफा हुआ है. राजेश कुमार मीणा को कामकाज का व्यापक अनुभव है. वे इस समय राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत है. अब तक विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
इससे पहले सुजाता सौनिक महाराष्ट्र की सीएस थी, वह राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव भी थी. वहीं, राजेश कुमार मीणा इसी साल अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके रिटायर्डमेंट से 2 महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने अहम जिम्मदेारी सौंपी है।