शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर राजेश पायलट किसान संगठन का नगर पालिका वैर के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार जाटव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी रामकेश दिवाकर ने राजस्थान मे 17 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की है जिसमें भरतपुर जिला के लिए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद सुनील कुमार जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सुनील कुमार युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं । जाटव के जिला अध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने शुभकामनाएं अर्पित कर पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया है। जाटव ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संस्थापक अध्यक्ष चौधरी का आभार व्यक्त किया है एवं समर्पण एवं निष्ठा के साथ से कार्य करने का भरोसा दिलाया है।