विक्रम सिंह @काछोला
काछोला। उपखंड क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे उत्साह और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के विद्यालय परिसर में आयोजित पंचायत स्तरीय समारोह में पंचायत प्रशासक आरामी देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों के बलिदान को जीवंत किया गया। ग्रामीणों, अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रशासक आरामी देवी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और मिठाई वितरित की गई इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार गुर्जर, विद्यालय प्रधानाध्यापक सौभाग्यमल मीणा वार्डपंच भेरू लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच लादू लाल गुर्जर , भामाशाह चंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह , धर्मराज गुर्जर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे