विक्रम सिंह
काछोला । काछोला क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है राजगढ़–चौहली सड़क पर हाल ही में किए गए पेचवर्क कार्य ने विभागीय दावों की पोल खोलकर रख दी है मात्र 10 दिन पूर्व किए गए पेचवर्क की डामर परत अब उखड़ने लगी है, जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं स्थिति यह है कि आगे-आगे पेचवर्क किया जा रहा है और पीछे से सड़क फिर से उखड़ रही है
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के अधिकांश मार्ग खस्ताहाल हैं, लेकिन जिन सड़कों पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, वहां भी घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है राजगढ़ से चौहली तक के मार्ग पर जगह-जगह डामर उखड़ने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलने से दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते केवल खानापूर्ति के लिए पेचवर्क कराया जा रहा है। न तो गुणवत्ता की जांच की जा रही है और न ही नियमों का पालन ग्रामीण भंवर सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए तथा सड़क का स्थायी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके ।


