(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के सांखू फाटक स्थित शराब ठेके पर दहशत फैलाने और हिस्सेदारी हासिल करने के इरादे से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वारदात में मुख्य आरोपियों की मदद करने वाले सह-आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
9 अक्टूबर 2025 को राजगढ़ के सांखू फाटक स्थित शराब ठेके पर दो अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन पर फायरिंग की थी। इस हमले का मुख्य उद्देश्य ठेके में जबरन हिस्सेदारी वसूलना और क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करना था। घटना के बाद पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिछपाल चारण और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर संदीप कुमार (निवासी: सुभाष नगर, राजगढ़) को दबोच लिया।
विशेष नोट: इस मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य सह-अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब गिरफ्तार संदीप से मुख्य शूटरों और वारदात की साजिश के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
जांच टीम में शामिल सदस्य:
गिरफ्तारी अभियान में थानाधिकारी राजेश कुमार, उप-निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार, सुरेश कुमार और राहुल की मुख्य भूमिका रही।


