अंडर 23 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप, असम
में जीता गोल्ड मैडल
(बजरंग आचार्य )-
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल/राजगढ़ तहसील के गांव बास चनानी के होनहार युवक अजय श्योराण पुत्र सुमेर सिंह श्योराण की टीम हरियाणा ने बास्केटबॉल अंडर 23 वर्ग में राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है और गोल्ड जीतने में युवक अजय श्योराण की अहम भूमिका रही है।
इस बार अंडर 23 वर्ग की बास्केट बाल नेशनल चैंपियनशिप आसाम में दिनांक 17 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थी। और खेलों में एक और तमगा राजगढ़ को बास्केटबॉल जैसे गेम में मिला।बास्केट बॉल राजस्थान का राज्य खेल भी है और बास चनानी का यह युवक हरियाणा राज्य की अंडर 23 वर्ग की टीम में खेलता है।इस उपलब्धि पर आरएसडी फाइनेंस के सुरजभान पूनिया, द्रोणाचार्य अवार्डी बॉक्सिंग कोच अनूप कुमार सहारन,शिक्षक संघ के मनोज पूनिया,प्राचार्य रामचंद्रसिंह राठौड किरताण, एडवोकेट ओमप्रकाश कालरी,ललित व रिंकू पूनिया,प्रदीप सहारन,सोमवीर सिंह आदि ने खिलाड़ी व परिजनों को बधाइयाँ प्रेषित की हैं।