राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झालाटाला मे किसान महापंचायत का हुआ आयोजन,Rajgarh Laxmangarh Assembly
नागपाल शर्मा
(माचाड़ी/अलवर):-स्मार्ट हलचल/रैणी उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के निकटवर्ती ग्राम झालाटाला बस स्टैंड के समीप मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत (अराजनैतिक) किसान महापंचायत की अध्यक्षता खिलाड़ी पटेल झालाटाला के द्वारा की गई। महिला जिला अध्यक्ष मीनाक्षी मीणा ने बताया कि रैणी राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधानसभा के किसानो ने कई समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिसमें प्रमुख मांगे रखी गई।
1. ईआरसीपी को डीपीआर में संशोधन कर राजगढ़ रैणी व लक्ष्मणगढ़ के बांधों को जोड़ा जावे,
2. एमएसपी व समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद समय पर हो,
3. आवारा पशुओं पर चर्चा,
4. किसानों का कर्ज माफ किया जावे,
5. खनन पर चर्चा सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान रामदयाल मीणा अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़,मगन चंद मीणा जिला संगठन मंत्री,सियाराम मीणा सरपंच झालाटाला,भूपत सिंह बालियान प्रदेश सचिव राजस्थान,मीनाक्षी मीणा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,गोकुल राम मीणा डाबला जिला अध्यक्ष,पुखराज गुर्जर डौरौली रैणी अध्यक्ष, नारसिंह मीना रैणी महामंत्री, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा सहित सभी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।